Karnataka Election: BJP से कांग्रेस में आए जगदीश शेट्टार को हुबली धारवाड़ से टिकट
AajTak
कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 7 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की. बीजेपी से कांग्रेस में आए जगदीश शेट्टार को हुबली धारवाड़ सेंट्रल से टिकट मिला है.
कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 7 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की. बीजेपी से कांग्रेस में आए जगदीश शेट्टार को हुबली धारवाड़ सेंट्रल से टिकट मिला है. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने सोमवार को इंडिया टुडे से बातचीत में कहा था कि उनका पूरा सियासी जीवन बेदाग रहा है, फिर भी बीजेपी से टिकट न मिलना उन्हें हैरान करता है.
शेट्टार ने बताया कि मैंने अनुरोध किया, कम से कम मुझे सातवीं बार चुनाव लड़ने का अवसर दें, मैं छह महीने बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा और चुनावी राजनीति से सन्यास ले लूंगा.
उन्होंने कहा कि अपने स्वाभिमान को बचाने के लिए मैंने एक अवसर मांगा. उसे भी अस्वीकार कर दिया गया. इंडिया टुडे के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई के साथ एक विशेष बातचीत में, शेट्टार ने कहा, 'मैंने सभी से टिकट न मिलने का कारण पूछा. क्या इसका कारण उम्र रहा? मैं 67 वर्ष का हूं, बीजेपी ने 75 वर्ष के नेताओं को टिकट दिया है. क्या मेरी कोई आपराधिक पृष्ठभूमि है. या भ्रष्टाचार के कोई आरोप हैं? मेरा राजनीतिक जीवन बेदाग रहा है, कोई काला धब्बा नहीं है.'
कांग्रेस में शामिल हुए जगदीश शेट्टार उत्तर कर्नाटक क्षेत्र के लिंगायत नेता पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव केसी वेणुगोपाल और रणदीप सिंह सुरजेवाला (कर्नाटक प्रभारी), केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार और विधानमंडल दल के नेता सिद्धारमैया की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हो गए.
यह पूछे जाने पर कि वह कांग्रेस में क्यों गए, शेट्टार ने कहा कि भाजपा ने मुझे अपमानित किया. मेरा स्वाभिमान प्रभावित हुआ, इसलिए मुझे कुछ राजनीतिक फैसले लेने पड़े. लिंगायत नेता ने कहा, कुछ लोगों ने पूरी पार्टी पर नियंत्रण कर लिया है. भाजपा में वापसी की संभावना पर शेट्टार ने कहा कि अगर बीजेपी अगले महीने चुनाव जीतती है तो वह विपक्ष में कांग्रेस नेताओं के साथ बैठेंगे. मालूम हो कि कर्नाटक में 10 मई को मतदान और 13 मई को नतीजे आएंगे.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक अर्जुन पांडे की. जहां उन्होंने 'कुछ ऐसा कर जाऊं' सत्र में 'तेरी दीवानी...', 'जग घूमया...' जैसे बॉलीवुड के हिट गानों की प्रस्तुति दी. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी पर अमेरिका में गंभीर आरोप लगाए गए हैं. अमेरिका की कोर्ट ने गौतम अडानी समेत 8 लोगों को धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के मामले में आरोपी बनाने का फैसला किया है. इन आठ आरोपियों में गौतम अडानी के अलावा सागर अडानी (अडानी ग्रीन कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर) और गौतम अडानी के भाई राजेश अडानी के बेटे शामिल हैं.
Kundarki By Poll Result Live Updates: सपा ने कुंदरकी उपचुनाव में हाजी मोहम्मद रिजवान पर दांव खेला है. इस सीट पर 2002 से सपा का कब्जा है. बीजेपी ने यहां से रामवीर ठाकुर को अपना मैदान में उतारा है. वहीं, बसपा से रफ़्तुल्लाह जान, AIMIM से हाफिज वारिस और आजाद समाज पार्टी से चांद बाबू चुनवी मैदान में हैं. आज इन सबकी किस्मत का फैसला होना है...