Karnataka की 73 वर्षीय महिला ने Marriage के लिए अखबार में दिया विज्ञापन, कहा, ‘अकेले नहीं बितानी जिंदगी’
Zee News
महिला का कहना है कि उनके परिवार में अब कोई नहीं बचा है. पति से काफी पहले ही तलाक हो चुका है और माता-पिता की मृत्यु के बाद वह पूरी तरह से अकेली हो गई हैं. महिला के मुताबिक, उन्हें अकेले डर लगता है, इसलिए उन्होंने जीवनसाथी की तलाश शुरू कर दी है.
मैसूर: कर्नाटक (Karnataka) के मैसूर में रहने वाली एक महिला ने शादी के लिए विज्ञापन दिया है. वैसे, तो विज्ञापन देना आम बात है, लेकिन इस मामले को जो खास बनाता है वो है महिला की उम्र. मेट्रीमोनियल एड (Matrimonial Adv) के जरिए जीवनसाथी की तलाश कर रही इस महिला की उम्र 73 साल है. सरकारी नौकरी से रिटायर्ड महिला के इस फैसले और हौसले की हर तरफ चर्चा हो रही है. लोगों का कहना है कि उम्र के इस पड़ाव में दोबारा घर बसाने का सोचना बहुत बड़ी बात है. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार, विज्ञापन में महिला ने कहा है कि मैं 73 वर्षीय रिटायर्ड टीचर हूं. मुझे एक स्वस्थ ब्राह्मण दूल्हे की तलाश है, जो मुझसे बड़ा हो. मुझे अपने साथ समय बिताने के लिए एक साथी की जरूरत है. अखबार में प्रकाशित यह विज्ञापन सोशल मीडिया (Social Media) पर भी वायरल हो रहा है. लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. कुछ ने महिला को शुभकामनाएं दी हैं, तो कुछ ने धोखेबाजी से बचने की सलाह.More Related News