Kapil Dev: कपिल देव की वो तूफानी पारी... जिसे दुनिया नहीं देख पाई लेकिन उसने गेम बदल दिया
AajTak
कपिल देव ने साल 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 175 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. कपिल का यह शतक उनकी शानदार नेतृत्व क्षमता का उदाहरण था, क्योंकि एक हफ्ते बाद ही भारतीय टीम वेस्टइंडीज को फाइनल में मात देकर विश्व कप चैम्पियन बन गई.
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में आज का दिन (18 जून) बेहद खास है. 40 साल पहले इसी दिन कपिल देव ने 1983 के क्रिकेट विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 175 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. यह वनडे इंटरनेशनल के इतिहास में किसी भारतीय बल्लेबाज का पहला शतक था. यही नहीं, यह उस वक्त वनडे इंटरनेशनल में किसी भी बल्लेबाज की सबसे बड़ी पारी भी थी.
17 रनों पर गिर गए थे 5 विकेट...
इंग्लैंड के टनब्रिज वेल्स में खेले गए उस मुकाबले में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. हालांकि कप्तान कपिल देव के इस फैसले पर टॉप आर्डर ने पानी फेर दिया. सुनील गावस्कर और के. श्रीकांत की सलामी जोड़ी तो बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गई. विकेटों का गिरना जारी रहा. मोहिंदर अमरनाथ (5), संदीप पाटिल (1) और यशपाल शर्मा (9) ने सस्ते में विकेट गंवाए. यानी 17 रनों पर 5 विकेट खोकर भारतीय टीम मुश्किल में थी.
... फिर कपिल देव ने कर दिया चमत्कार
इसके बाद जो भी हुआ वह इतिहास बन गया. कपिल देव ने रोजर बिन्नी (22) के साथ 60, मदन लाल (17) के साथ 62 और सैयद किरमानी (नाबाद 24) के साथ 126 रनों की नाबाद साझेदारी कर 60 ओवरों की पारी में भारत को 266/8 के स्कोर पर पहुंचा दिया. कपिल देव ने 138 गेंदों का सामना करते हुए ये 175 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और 6 छक्के जड़े.
कपिल की शतकीय पारी से भारत ने 266 रनों का स्कोर बनाया, जो जिम्बाब्वे के लिए काफी ज्यादा साबित हुआ. जिम्बाब्वे की पूरी टीम 57 ओवरों में 235 रनों पर सिमट गई और भारत ने 31 रनों से जीत हासिल की. जिम्बाब्वे के लिए केविन कुरेन ही संघर्ष कर पाए और उन्होंने 73 रनों की पारी खेली. कपिल का शतक उनकी शानदार नेतृत्व क्षमता का उदाहरण था, क्योंकि एक हफ्ते बाद ही भारतीय टीम वेस्टइंडीज को फाइनल में मात देकर विश्व कप चैम्पियन बन गई.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.
2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आए हैं. कप्तान बदलने के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों की भी फॉर्म लौट आई है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शायद भारत की कमजोर गेंदबाजी के सामने रन बटोरने में सक्षम हो सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन पांच बल्लेबाज हैं, जिनसे भारतीय टीम के गेंदबाजों को खतरा हो सकता है.
Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.