Kanpur Nagar Nigam: नगर निगम ने शुरू किया सफाई का महाअभियान, टूटेगा मेरठ का रिकॉर्ड
ABP News
Kanpur Nagar Nigam: कानपुर नगर निगम ने 170 घंटे का सफाई का महाअभियान शुरू किया है. नगर निगम मेरठ नगम निगम का रिकॉर्ड तोड़ेगा.
Cleaning Campaign in Kanpur: आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के उपलक्ष्य में कानपुर नगर निगम (Nagar Nigam) ने सफाई का महाअभियान को शुरू किया है. महापौर प्रमिला पांडे (Pramila Pandey) और नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन सड़क पर उतरे और हाथों में झाड़ू थामकर लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया. इस दौरान नगर निगम ने लगातार रिकॉर्ड 170 घंटे का सफाई अभियान शुरू किया. महाअभियान सुबह 8 बजे आनंदेश्वर मंदिर के पास से शुरू किया गया और गांधी जयंती पर मोतीझील परिसर में 170 घंटे बाद समाप्त होगा.
खुद महापौर प्रमिला पांडे और नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन अपने हाथों में झाड़ू थामी और परमट मंदिर के पास सफाई अभियान की विधिवत शुरुआत की. इस मौके पर सफाईकर्मियों समेत नगर निगम की पूरी टीम मौजूद रही. इस सफाई अभियान की निगरानी एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की टीम करेगी. दरअसल इस कार्यक्रम को महात्मा गांधी की 152 वी जयंती पर अमृत महोत्सव के मौके पर आयोजित किया जा रहा है. इसी कड़ी में नगर निगम 170 घंटे का महा अभियान चला रहा है.