Kamika Ekadashi: सावन कामिका एकादशी दिलाती है पापों से छुटकारा, बस करने होते हैं ये काम
ABP News
Sawan kamika Ekadashi Vrat: सावन मास की कामिका एकादशी व्रत 4 अगस्त को रखा जाएगा. व्रत रखने से लोगों के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. आइये जानें तिथि, व्रत कथा व महत्व.
Sawan kamika Ekadashi Vrat: हिंदू पंचांग के अनुसार सावन महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 3 अगस्त को शुरू हो रही है, परंतु एकादशी का व्रत 4 अगस्त को रखा जाएगा. इस एकादशी को कामिका एकादशी कहते हैं. धार्मिक मान्यता है कि कामिका एकादशी के दिन व्रत या उपवास रखने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. हिंदू धर्म में, कामिका एकादशी को संसार में सभी पापों को नष्ट करने वाले उपायों में इसे सबसे श्रेष्ठ माना जाता हैं. सावन कामिका एकादशी व्रत: शुभ मुहूर्तMore Related News