Jyeshtha Month 2021: ज्येष्ठ मास मे पशु-पक्षियों और प्यासे को पानी पीलाने से राहु-केतु और शनि का दोष होता है दूर, करने चाहिए ये काम
ABP News
- शनि, राहु और केतु जब अशुभ होते हैं तो कार्य में बाधाओं का सामना करना पड़ता है. - जॉब, करियर, शिक्षा, व्यापार, लव रिलेशन और दांपत्य जीवन में परेशानियां आती हैं. - ज्येष्ठ मास में कुछ उपाय करने से इन दिक्कतों से बचा जा सकता है.
Jyeshtha Month 2021 Festivals Date Vrat Tyohar List: हिंदू कैलेंडर के अनुसार ज्येष्ठ मास चल रहा है. ज्येष्ठ मास को हिंदू कैलेंडर का तीसरा महीना माना जाता है. ज्येष्ठ मास को भगवान विष्णु का प्रिय महीना माना गया है. ज्येष्ठ मास में भगवान विष्णु की पूजा करने से विशेष पूण्य प्राप्त होता है. ज्येष्ठ मास के प्रमुख पर्व, व्रत और जयंतीधार्मिक दृष्टि से ज्येष्ठ मास को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. ज्येष्ठ मास में इन व्रत,पर्व और तिथियों को विशेष बताया गया है-More Related News