Jugjugg Jeeyo Box Office Collection Day 1: पहले दिन 10 करोड़ भी नहीं कमा पाई वरुण-कियारा की फिल्म, वीकेंड पर होगी कमाई!
AajTak
जुगजुग जियो एक फैमिली ड्रामा फिल्म है. फिल्म की कहानी कुकु (वरुण धवन) और नैना (कियारा आडवाणी) के ईद-गिर्द घूमती है. दोनों स्कूल टाइम से एक-दूसरे से प्यार करते हैं. शादी भी होती है, लेकिन शादी के बाद बात टकरार तक पहुंचाती है और इसके बाद दोनों तलाक लेकर अलग होने की सोचते हैं.
JugJugg Jeeyo Box Office Collection Day 1: काफी समय से बॉलीवुड फैंस के बीच वरुण धवन की फिल्म जुगजुग जियो का भौकाल बना हुआ था. इस फ्राइडे फिल्म थिएटर्स में रिलीज कर दी गई. जुगजुग जियो देखने के बाद कई लोग इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे, तो वहीं कई लोगों को फिल्म रत्ती भर भी पसंद नहीं आई. इसी बात पर ये भी जान लेते हैं कि पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जुगजुग जियो का क्या हाल रहा.
कैसा रहा ओपनिंग डे का कलेक्शन? जुगजुग जियो एक मल्टी स्टारर फिल्म है. कियारा आडवाणी, वरुण धवन, नीतू कपूर और अनिल कपूर स्टारर फिल्म का रिलीज से पहले ही काफी बज बना हुआ था. उम्मीद थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी. पर ओपनिंग डे के कलेक्शन ने हर किसी की उम्मीद पर पानी फेर दिया है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जुगजुग जियो पहले दिन 10 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है. फर्स्ट डे पर फिल्म ने महज 8.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.
वो हिंदी सीरियल्स जिनके VFX देख कर हुआ लोगों का भेजा फ्राई
फिल्म को मिले रिव्यू के हिसाब से वरुण धवन और कियारा आडवाणी की जुगजुग जियो की पहले दिन की कमाई बेहद कम है. फिर भी कयास लगाये जा रहे हैं कि फिल्म वीकेंड पर अच्छा बिजनेस कर सकती है. वहीं अगर करण जौहर की फिल्म की तुलना कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 से की जाये, तो बिजनेस के मामले में जुगजुग जियो, भूल भुलैया 2 से पीछे है, कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म ने ओपनिंग डे पर 14.11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
पेरिस में रोमांस कर रहे Malaika Arora-Arjun Kapoor, शेयर कीं एक दूसरे की फोटो
क्या है कहानी? जुगजुग जियो एक फैमिली ड्रामा फिल्म है. फिल्म की कहानी कुकु (वरुण धवन) और नैना (कियारा आडवाणी) के ईद-गिर्द घूमती है. दोनों स्कूल टाइम से एक-दूसरे से प्यार करते हैं. शादी भी होती है, लेकिन शादी के बाद बात टकरार तक पहुंचाती है और इसके बाद दोनों तलाक लेकर अलग होने की सोचते हैं. कुकु अकेला नहीं है जो अपनी शादीशुदा जिंदगी से परेशान है, बल्कि उसके पापा भीम (अनिल कपूर) भी तलाक लेने की सोच रहे हैं. पाटियाला की इस फैमिली में हर इंसान अपने रिश्ते से परेशान है. अब मूवी के अंत में किसकी शादी बचती और किसका तलाक होता है. ये जानने के लिये आपको पूरी फिल्म देखनी होगी.