JNU के कुलपति M Jagadesh Kumar बने UGC के चेयरमैन
ABP News
एम जगदीश कुमार (M Jagadesh Kumar) को UGC का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. जगदीश कुमार जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के कुलपति रहे हैं.
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के कुलपति एम जगदीश कुमार (M Jagadesh Kumar) को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. कुमार (M Jagadesh Kumar) का जेएनयू में कार्यकाल विवादों से भरा रहा था. पिछले साल अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद वह वर्तमान में कार्यवाहक कुलपति के रूप में कार्यभार संभाल रहे हैं.
शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘जगदेश कुमार (M Jagadesh Kumar) को यूजीसी (UGC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.’’ 65 वर्ष की आयु हो जाने पर प्रोफेसर डीपी सिंह के जीसी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद सात दिसंबर से यह पद खाली था. सिंह ने 2018 में यूजीसी अध्यक्ष का कार्यभार संभाला था. उच्च शिक्षा नियामक के उपाध्यक्ष का पद भी खाली है. मंत्रालय ने अभी तक जेएनयू (JNU) में एम जगदीश कुमार के उत्तराधिकारी की नियुक्ति नहीं की है.