JMI Alumna: जामिया यूनिवर्सिटी की छात्रा रहीं पूर्णिमा पोलैंड में यूएन इंटरनेट गवर्नेंस फोरम में भारत का करेंगी प्रतिनिधित्व
ABP News
JMI Alumna: 16वीं वार्षिक यूएन इंटरनेट गवर्नेंस फोरम बैठक का आयोजन पोलैंड सरकार की अध्यक्षता में 6 से 10 दिसंबर तक केटोवाइस में किया जाएगा.
JMI Alumna: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर कल्चर, मीडिया एंड गवर्नेंस की पूर्व छात्रा पूर्णिमा तिवारी यूनाइटेड नेशंस गवर्नेंस फोरम, 2021 में देश की तरफ से यूएथ एंबेसेडर के तौर पर प्रतिनिधित्व करेंगी. 16वीं वार्षिक यूएन इंटरनेट गवर्नेंस फोरम बैठक का आयोजन पोलैंड सरकार की अध्यक्षता में 6 से 10 दिसंबर तक केटोवाइस में किया जाएगा. इसका विषय होगा- इंटरनेट यूनाइटेड.
पूर्णिमा तिवारी उन 30 एंबैसडर्स में से एक हैं, जिन्हें 193 देशों के आवेदकों में से चुना गया है. इन्हें वैश्विक स्तरीय चर्चा ‘इंटरनेट गवर्नेंस’ विषय पर हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. पूर्णिमा ने मीडिया गवर्नेंस में एमए की डिग्री ली है, जिसे सेंटर फॉर कल्चर, मीडिया एंड गवर्नेंस, यूजीसी और रिसर्च काउंसिल (आर्ट्स, एंड ह्यूमेनिटीज रिसर्च मैपिंग, इंडिया) यूके से मान्यता प्राप्त है.