JKSSB ने निकाली 500 से ज्यादा वैकेंसी, इस लिंक से करें चेक
The Quint
JKSSB Recruitment 2021: ऑनलाइन आवेदन 20 जून से शुरू होंगे और इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 जुलाई 2021 तय की गई है. Online applications will start from June 20 and the last date to apply for this has been fixed as July 20, 2021.
JKSSB Recruitment 2021: जम्मू-कश्मीर सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (JKSSB) ने एक आधिकारिक अधिसूचना जारी कर जिला / मंडल / केंद्र शासित प्रदेश कैडर में कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. JKSSB भर्ती 2021 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 जून से शुरू होगी और इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 जुलाई 2021 तय की गई है.इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपये है. जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन पूछे जाएंगे. प्रश्न पत्र केवल अंग्रेजी में होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाएगी.JKSSB Recruitment: खाली पदों का विवरणकुल पदों की संख्या: 503पद के नामवन, पारिस्थितिकी व पर्यावरण विभाग - 280 पदसामान्य प्रशासन विभाग - 200 पदस्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग - 4 पदडिपार्टमेंट ऑफ लॉ जस्टिस एंड पार्लियामेंट्री अफेयर्स - 19 पदआयु सीमाOM के लिए: 40 वर्षएससी / एसटी / आरबीए / एएलसी / आईबी / ईडब्ल्यूएस / पीएसपी / सामाजिक जाति के लिए: 43 वर्षशारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति के लिए: 42 वर्षभूतपूर्व सैनिकों के लिए: 48 वर्षजेकेएसएसबी भर्ती 2021 के लिए ऐसे अप्लाई करेंउम्मीदवारों को JKSSB के पोर्टल ssbjk.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.आवेदन के लिए पहले पंजीकरण कराना होगा.लॉगिन क्रेडेंशियल बनाने के लिए उम्मीदवारों के पास एक वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए.इसे ओटीपी आधारित सत्यापन का उपयोग करके मान्य किया जाएगा.लॉगिन क्रेडेंशियल बनाने के बाद, उम्मीदवारों को "उम्मीदवार लॉगिन" पर क्लिक करके इन क्रेडेंशियल्स के साथ लॉग इन करना होगा.उम्मीदवार समय-समय पर अपनी जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड को अपडेट कर सकते हैं, लेकिन अपना पहला नाम, अंतिम नाम और लिंग नहीं बदल सकते.JKSSB भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें 2021(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News