Jignesh Mevani Bail: विधायक जिग्नेश मेवानी को मिली जमानत, अधिकारी से मारपीट का है आरोप
ABP News
बारपेटा जिले की एक अदालत विधायक जिग्नेश मेवानी जमानत दे दी है. उन्हें 19 अप्रैल को गुजरात के पालनपुर शहर से गिरफ्तार किया गया था.
Jignesh Mevani Bail: असम के बारपेटा जिले की एक अदालत ने शुक्रवार को महिला पुलिस अधिकारी से कथित मारपीट के सिलसिले में गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी को जमानत दे दी. जिग्नेश मेवानी के वकील अंगसुमन बोरा ने बताया कि कुछ औपचारिकताओं के कारण उन्हें 30 अप्रैल को रिहा किए जाने की उम्मीद है.
असम पुलिस की एक टीम ने पिछले सप्ताह मेवानी को गुजरात से पकड़ा था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक कथित ट्वीट को लेकर दर्ज मामले में निर्दलीय विधायक को गिरफ्तार किया था. इस ट्वीट में मेवानी ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘गोडसे को भगवान मानते’ हैं. कोकराझार पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मेवानी ने इसी ट्वीट का इस्तेमाल करते हुए मोदी से गुजरात में उनकी यात्रा के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने की अपील भी की.