Jhajjar Ammonia Gas Leak: हरियाणा के झज्जर में गैस लीक होने से रिहाइशी इलाकों में भारी अफरातफरी, लोगों को सांस लेने में हुई दिक्कत, कई अस्पताल में भर्ती
ABP News
Jhajjar Ammonia Gas Leak: हरियाणा के झज्जर में कल रात 10 बजे फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव हुआ है. इस हादसे के बाद कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी.
Jhajjar Ammonia Gas Leak: हरियाणा के झज्जर शहर में कल रात 10 बजे के करीब एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल यहां के बेरी गेट क्षेत्र में स्थित कत्था फैक्टरी में अमोनियां गैस के सिलिंडर से निकल रही पाइप लीक होने पर रिसाव हो गया. रिसाव होने से रिहाइशी इलाकों में भारी अफरातफरी. गैस लीक के बाद कईं लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी, उल्टियां शुरू हो गई. सूचना मिलने के बाद कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
कत्था प्लांट में अमोनिया गैस लीक होने के बाद आधी रात को पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. प्रशासन का पूरा अमला फौरन हरकत में आया और सड़कों पर उतर गया. पुलिसकर्मी उस वक्त तक खुली कुछ दुकानों को भी बंद करवाने में जुट गए. लोगों को एहतियात बरतने को कहा जा रहा था. लोगों के बीच मुनादी करवाई गई.