JDU के इस दिग्गज नेता को मिली पार्टी की कमान, RCP Singh की लेंगे जगह
Zee News
ललन सिंह ने आर सी पी सिंह की जगह ली है. आर सी पी सिंह ने केंद्र में नरेंद्र मोदी की कियादत वाली हुकूमत में वज़ीर बनने के बाद जद(यू) अध्यक्ष पद से हटने की पेशकश की थी.
नई दिल्ली: जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह शनिवार को पार्टी की नेशनल एग्जीक्यूटिव (JDU National Executive Meeting) की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए. ललन सिंह ने आर सी पी सिंह की जगह ली है. आर सी पी सिंह ने केंद्र में नरेंद्र मोदी की कियादत वाली हुकूमत में वज़ीर बनने के बाद जद(यू) अध्यक्ष पद से हटने की पेशकश की थी. JD(U) national president RCP Singh leaves his post, Lalan Singh to the new national president of the party. बैठक में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भी मौजूद रहे. साथ ही आरसीपी सिंह, केसी त्यागी, ललन सिंह, वशिष्ठ नारायण सिंह समेत पार्टी के तमाम दिग्गज नेता शामिल थे. बिहार में मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद ललन सिंह बिहार के वज़ीरे आला नीतीश कुमार के काफी करीबी और भरोसेमंद माने जाते हैं.More Related News