Japan की राजधानी Tokyo में कुदरत का कहर, लैंडस्लाइड में कई लोग और घर बहे
Zee News
जापान की राजधानी टोक्यो (Tokyo) के अतामी शहर में तबाही का मंजर है. लगातार हो रही बारिश के कारण हुई लैंडस्लाइड में कई लोग और घर बह गए. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
टोक्यो: जापान की राजधानी टोक्यो (Tokyo) के पश्चिमी अतामी शहर में शनिवार को भारी बारिश (Heavy Rain) के बाद तबाही मच गई. मिट्टी धंसने और मकानों के जमींदोज होने से कम से कम 19 लोग लापता हो गए. शिजुओका प्रांत के प्रवक्ता ताकामिची सुगियामा ने बताया कि अतामी में दर्जनों मकानों के जमींदोज होने की आशंका है. सरकारी ब्रॉडकास्टर एनएचके ने लापता लोगों की संख्या 20 बताई है लेकिन सुगियामा ने कम से कम 19 लोगों के लापता होने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि यह संख्या बढ़ सकती है. जापान के कुछ हिस्सों में इस हफ्ते की शुरुआत से मूसलाधार बारिश हो रही है. सुगियामा ने बताया कि इलाके में सुबह से ही भारी बारिश हो रही थी. दमकल और पुलिसकर्मियों के साथ ही आत्मरक्षा बल बचाव अभियान में शामिल हैं.More Related News