Jammu-Kashmir में दुबई के निवेश को लेकर पाकिस्तान के पूर्व राजदूत बासित बोले- भारत के लिए है बड़ी सफलता
ABP News
Jammu Kashmir: MOU पर हस्ताक्षर करना भारत के लिए एक बड़ी सफलता है, क्योंकि दुबई यूएई का है और यूएई एक इस्लामिक देश है.
Signing of MoU: पाकिस्तान के राजदूत रहे अब्दुल बासित (Abdul Basit ) ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में औद्योगिक विकास (Industrial development) को बढ़ावा देने के लिए केंद्र शासित प्रदेश के साथ दुबई सरकार का एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर करना भारत के लिए एक बड़ी सफलता है. जबकि यह समझौता पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) की विदेश नीति को झटका है. दरअसल दुबई की सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सोमवार को इंफ़्रास्ट्रक्चर को लेकर एक समझौते (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं.
भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रहे बासित ने कहा, ‘MOU पर हस्ताक्षर करना भारत के लिए एक बड़ी सफलता है, क्योंकि दुबई यूएई का है और यूएई एक इस्लामिक देश है.' राजनयिकों का कहना है कि पाकिस्तान की हमेशा से ही कोशिश रही है कि वो इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के सदस्यों के बीच इस्लामिक कनेक्शन का इस्तेमाल करते हुए भारत के खिलाफ समर्थन जुटाए. मालूम हो कि अब्दुल बासित, साल 2014 से 2017 के बीच नयी दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रहे थे.