Jammu-Kashmir: भ्रष्टाचार के खिलाफ कस रहा है CBI का शिकंजा, रिश्वत लेते हुए GST अधिकारी गिरफ्तार
ABP News
CBI Arrested GST Officer: अधिकारी ने शिकायतकर्ता से उसके रिफंड के दावे तथा GST पंजीकरण के मामले में कार्यवाही करने के लिए 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी बाद में तेरह हजार रुपए पर मामला तय हुआ.
CBI Arrested GST Officer: भ्रष्टाचार के खिलाफ जम्मू कश्मीर में भी सीबीआई का शिकंजा लगातार अधिकारियों पर कस रहा है. सीबीआई मात्र 13 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में जम्मू कश्मीर के कठुआ सर्कल में तैनात राज्य कर अधिकारी रमणीक सिंह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अधिकारी को सीबीआई की विशेष अदालत के सामने पेश किया गया.
सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को शिकायत की थी कि उसने राज्य जीएसटी कार्यालय सर्कल कठुवा में अपनी नई फर्म के लिए जीएसटी के तहत पंजीकरण लेने के लिए आवेदन किया था. साथ ही अपने इलेक्ट्रॉनिक कैश लेजर में अतिरिक्त शेष धनराशि की वापसी का दावा किया था. आरोप है कि राज्य के अधिकारी रमणीक सिंह ने शिकायतकर्ता से उसके रिफंड के दावे तथा जीएसटी पंजीकरण के मामले में कार्यवाही करने के लिए 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी बाद में दोनों के बीच तेरह हजार रुपए पर मामला तय हुआ.