Jammu Kashmir: गाद-कीचड़ से करीब मर चुकी थी Khushal Sar Lake, लोगों ने दोबारा यूं कर दिया जीवित
Zee News
आम लोगों की मेहनत और लगन से मर चुकी श्रीनगर (Srinagar) के पुराने इलाके में बनी खुशहाल सर झील (Khushal Sar Lake) अब दोबारा जीवित होने लगी है.
श्रीनगर: आम लोगों की मेहनत और लगन से मर चुकी श्रीनगर (Srinagar) के पुराने इलाके में बनी खुशहाल सर झील (Khushal Sar Lake) अब दोबारा जीवित होने लगी है. गाद और कूड़ा निकलने के बाद अब झील का पानी फिर से कुछ साफ दिखने लगा है. जानकारी के मुताबिक करीब 4 महीने पहले तक ये झील बेजान हो चुकी थी. ऐसे में लोगों के 2 विकल्प ही बचे थे. वे या तो इस जगह को छोड़ दें या इसे सुधारने के लिए काम करे. इसी बीच सामाजिक कार्यकर्ता मंज़ूर वांगनू वहां आए और लोगों को बदलाव लाने का हौंसला दिया. इसके बाद लोगों ने अपने संसाधनों से खुशहाल सर झील की सफाई की प्रक्रिया शुरू की. इस झील से अब तक 1000 ट्रक कचरा पहले बाहर निकाला जा चुका है.More Related News