Jagdish Tytler की नियुक्ति पर चरणजीत चन्नी और नवजोत सिद्धू घिरे, विपक्ष ने पूछे गंभीर सवाल
ABP News
Punjab News: चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू विपक्ष के निशाने पर हैं. जगदीश टाइटलर की नियुक्ति दोनों नेताओं के लिए परेशानी का सबब बन गई है.
Punjab News: सिख दंगों के आरोपी जगदीश टाइटलर की दिल्ली कांग्रेस में नियुक्ति पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और राज्य कांग्रेस चीफ नवजोत सिंह सिद्धू बुरे फंसते नज़र आ रहे हैं. बीजेपी ने इस मुद्दे पर दोनों नेताओं को निशाने पर लिया है. आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल ने भी इस मुद्दे पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है.
टाइटलर का नाम 1984 के सिख विरोधी दंगे के सिलसिले में आया था. बीजेपी ने कहा, ''टाइटलर को दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में से एक के रूप में नामित किया गया है जबकि सिख विरोधी दंगे के विभिन्न चश्मदीदों ने उनका, कमलनाथ और सज्जन कुमार का नाम उजागर किया था, लेकिन इसके बाद भी ये सभी पार्टी के चहेते बने हुए हैं.''