J&K: टारगेट किलिंग पर गृहमंत्री अमित शाह ने की अहम बैठक, NSA और RAW चीफ भी रहे मौजूद
AajTak
Hindu Killings In Kashmir: जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग के केस पिछले कुछ दिनों में काफी बढ़ गए हैं. पहले 12 मई को बडगाम राहुल भट्ट, फिर 31 मई को कुलगाम में रजनीबाला और इसके बाद 2 जून को कुलगाम में विजय कुमार की हत्या कर दी गई.
Hindu Killings In Kashmir: जम्मू-कश्मीर में हिंदुओं की चुन-चुनकर की जा रही हत्याओं ने केंद्र सरकार को चिंतित कर दिया है. इस मसले को सुलझाने के लिए गृह मंत्रालय में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में गुरुवार को भी गृह मंत्रालय में बेहद अहम बैठक हुई. इसमें गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Advisor) अजीत डोभाल के अलावा रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के चीफ भी मौजूद रहे. बैठक में घाटी में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा के मुद्दे पर बात की गई.
बता दें कि गृहमंत्री शाह कल (3 जून) उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ हाई-लेवल मीटिंग करने वाले हैं. दोपहर के समय होने वाली इस बैठक में भी NSA डोभाल मौजूद रहेंगे. इसके अलावा मीटिंग में जम्मू-कश्मीर के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (Director General of Police) दिलबाग सिंह, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक कुलदीप सिंह और सीमा सुरक्षा बल के प्रमुख पंकज सिंह भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि कश्मीर में इन दिनों टारगेट किलिंग का दौर शुरू हो गया है. आतंकी नाम पूछ-पूछकर हिंदू आबादी को निशाना बना रहे हैं.
आज (2 जून) आतंकियों ने कुलगाम में एक बैंक मैनेजर पर फायरिंग की. इस हमले में बैंक मैनेजर विजय कुमार की मौत हो गई. वह हनुमानगढ़ राजस्थान के रहने वाले थे. विजय कुमार कुलगाम के मोहनपोरा में देहाती बैंक मे तैनात थे. आतंकियों ने उस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद उनकी मौत हो गई. सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. विजय कुमार के पिता ने बताया कि वह ट्रांसफर के लिए बैंक पीओ की तैयारी कर रहे थे, ताकि उसमें पास होकर ब्रांच मैनेजर बन सकें, लेकिन भगवान की कुछ और ही मंजूर था.
31 मई को कुलगाम में आतंकियों ने महिला टीचर रजनीबाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वह सांबा की रहने वाली थीं. उनकी हत्या कुलगाम के गोपालपोरा में की गई थी. रजनी गोपालपोरा हाई स्कूल में टीचर थीं. फायरिंग के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. इलाज के दौरान उनकी मौत हुई थी.
12 मई को जम्मू कश्मीर के बडगाम में आतंकियों ने राजस्व विभाग के एक अधिकारी को गोली मारी. तहसील ऑफिस में घुसकर आतंकियों ने राहुल भट्ट नाम के अधिकारी को निशाना बनाया. राहुल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. कश्मीरी पंडित राहुल लंबे समय से राजस्व विभाग में काम कर रहे थे.
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महायुति एक बार फिर राज्य की सत्ता में वापसी कर रही है. जनता ने महायुति के तीनों दलों बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) पर भरोसा जताया. यही कारण है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन एमवीए 60 सीट भी नहीं पाती नजर आ रही है.
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.