J&K के बाद लद्दाख के राजनीतिक दलों से केंद्र करेगी चर्चा, 1 जुलाई को केंद्रीय गृहराज्य मंत्री के साथ बैठक संभव
ABP News
अभी तक ये साफ नहीं है कि क्या पीएम मोदी लद्दाख के इन नेताओं से मुलाकात करेंगे या नहीं. सूत्रों की मानें तो लद्दाख के संगठनों की बैठक केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी के साथ हो सकती है. कारगिल डेमोक्रेटिक अलायन्स ने कहा कि ये बैठक 1 जुलाई को दिल्ली में होनी है.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों से वार्ता के बाद अब केंद्र सरकार ने लद्दाख के विभिन्न संगठनों को बातचीत के लिए बुलाया है. कारगिल में आज एक प्रेस वार्ता में इस बात का खुलासा करते हुए कारगिल डेमोक्रेटिक अलायन्स (केडीए) ने कहा कि बातचीत 1 जुलाई को दिल्ली में होगी. इससे पहले केन्द्रीय ग्रृह सचिव की तरफ से लेह और कारगिल के सभी संगठनों को बातचीत के लिए फ़ोन से न्यौता आया था. वार्ता 1 जुलाई को सुबह 11 बजे होगी लेकिन यह साफ़ नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी इन नेताओं की मुलाकात होनी है या नहीं. सूत्रों के अनुसार लद्दाख से आने वाले नेताओं की बैठक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी से होनी है.More Related News