ISRO कर रहा 2 रॉकेट Launch करने की तैयारी, अगस्त में GSLV और सितंबर में PSLV होगा लॉन्च
Zee News
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) जल्द ही 2 रॉकेट लॉन्च करने जा रहा है. ये लॉन्चिंग क्रमश: अगस्त और सितंबर के महीनों में होंगी. इनके जरिए अर्थ ऑर्ब्जेवेशन सैटेलाइट भेजे जाने हैं.
चेन्नई: देश की स्पेस एजेंसी इसरो जल्द ही 2 प्रक्षेपण करने की तैयारी में है. सतीश धवन स्पेस सेंटर (SDSC) की वेबसाइट के अनुसार, जीएसएलवी का प्रक्षेपण अगस्त में और पीएसएलवी सितंबर में होना है, हालांकि इनकी तारीखों का ऐलान अभी नहीं किया गया है. GSLV रॉकेट अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट जीआईएसएटी -1 को लेकर जाएगा, जिसे धरती से 36 हजार किलोमीटर दूर जियोस्टेशनरी ऑर्बिट में रखा जाना है. यह कक्षा आम तौर पर संचार उपग्रहों के लिए होती है जिनके जरिए धरती के बड़े हिस्से को कवर किया जाता है. यह सैटेलाइट पृथ्वी (Earth) के अपनी धुरी पर घूमने के समय के साथ तालमेल बिठाएगा लेकिन धरती से देखने पर यह स्थिर नजर आएगा. कहा जा रहा है कि ऐसे 3 सैटेलाइट पूरी पृथ्वी को काफी हद कर कवर कर सकते हैं.More Related News