Israel में प्रधानमंत्री Benjamin Netanyahu के Naked Statue पर बवाल, कोई नहीं जानता किसने बनाई प्रतिमा
Zee News
तेल अवीव के हबीमा चौक पर लगाई गई कांसे की इस प्रतिमा में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को बैठे हुए दिखाया गया है, लेकिन उनके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं है. पांच मीटर ऊंची और लगभग 6 टन भारी इस मूर्ति को लेकर इजरायल में विवाद शुरू हो गया है.
तेल अवीव: इजरायल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) अपनी एक प्रतिमा (Statue) को लेकर सुर्खियों में हैं. इस खास प्रतिमा में उन्हें बिना कपड़ों के दिखाया गया है. हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस मूर्ति को किसने बनवाया और कैसे उसे हबीमा चौक पर लगाया गया. नेतन्याहू की प्रतिमा के नीचे इजरायली हीरो लिखा हुआ है. बता दें कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू इन दिनों राजनीतिक संकट का सामना कर रहे हैं. सहयोगी पार्टी वादाखिलाफी का आरोप लगाकर उनका साथ छोड़ चुकी है और भ्रष्टाचार से जुड़े कुछ मामलों को लेकर भी उनकी छवि प्रभावित हुई है. राजधानी तेल अवीव के हबीमा चौक पर लगाई गई कांसे की इस प्रतिमा में बेंजामिन नेतन्याहू को बैठे हुए दिखाया गया है, लेकिन उनके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं है. पांच मीटर ऊंची और लगभग 6 टन भारी इस मूर्ति को लेकर इजरायल में विवाद शुरू हो गया है. प्रशासन यह पता लगाने में जुट गया है कि आखिर मूर्ति को किसने बनवाया और उसे चौक पर सबकी नजरों से बचाकर कैसे लगाया गया. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, मूर्ति पर बवाल होने के बाद नगर निगम अधिकारियों ने उसे हटा दिया है.More Related News