Irfan ka Cartoon: यूपी चुनाव में SP के वोट बैंक में सेंध लगाएगी कांग्रेस ! देखिए इरफान का कार्टून
ABP News
Irfan ka Cartoon: यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस मुस्लिम वोट बैंक साधने में जुटी है. पार्टी ने करीब आठ हजार मस्जिदों के बाहर संकल्प पत्र बांटने की शुरुआत कर दी है.
Irfan ka Cartoon: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा को छोड़ सभी पार्टियों ने मुस्लिम वोट बैंक को साधने की कोशिश शुरू कर दी है. कांग्रेस भी इन चुनावों में यहां के मुस्लिम वोटों को वापस अपने खाते में लाने की कोशिश में जुटी हुई है. पार्टी ने राज्य की करीब आठ हजार मस्जिदों के बाहर संकल्प पत्र बांटने की शुरुआत कर दी है. कल से शुरू हुआ ये संकल्प पत्र बांटने का महा अभियान 15 अक्टूबर तक चलेगा.
यूपी में मौजूदा समय में मुस्लिम वोट बैंक का बड़ा हिस्सा समाजवादी पार्टी के हक में है. ऐसा माना जा रहा है कि, इस महा अभियान से कांग्रेस की कोशिश समाजवादी पार्टी के वोट बैंक में सेंध लगाना है. यूपी अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम के मुताबिक, 6 सितंबर को पार्टी के परिवर्तन संकल्प सम्मेलन में 16 सूत्रीय संकल्प पत्र जारी किया गया था जिसे शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद से मस्जिदों के बाहर बांटा जाएगा.