IRCTC Religious tour package: देश के धार्मिक स्थलों का करना चाहते हैं दर्शन, आईआरसीटीसी के स्पेशल टूर का लें मजा
ABP News
IRCTC ने इस स्पेशल टूर का नाम उत्तर भारत यात्रा वैष्णो देवी है. इस पूरे टूर में आपको आगर, मथुरा, वैष्णो देवी, अमृतसर, हरिद्वार और दिल्ली जैसे शहरों की सैर करवाई जाएगी.
IRCTC Religious tour package: जिन लोगों को धार्मिक स्थलों पर दर्शन करने की इच्छा है उनके लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) बहुत ही सुनहरा मौका लेकर आया है. IRCTC की वेबसाइट के अनुसार आप बेहद कम पैसों में वैष्णो देवी से लेकर अयोध्या और हरिद्वार आदि जैसे धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकते हैं. इस पूरी यात्रा में आपको 10 रात और 11 दिन का समय लगेगा. बता दें कि रेलवे द्वारा शुरू किया गया यह स्पेशल टूर पैकेज कम बेहद कम पैसों में है और इसकी सुविधाएं बहुत ही अच्छी है. आप इस टूर पर अकेले या पूरी फैमली के साथ जा सकते हैं. IRCTC ने इस स्पेशल टूर का नाम उत्तर भारत यात्रा वैष्णो देवी है. इस पूरे टूर में आपको आगर, मथुरा, वैष्णो देवी, अमृतसर, हरिद्वार और दिल्ली जैसे शहरों की सैर करवाई जाएगी. आप इसी बुकिंग आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन कर सकते हैं. आप चाहें तो रेलवे की पर्यटक सुविधा केंद्र या क्षेत्रीय कार्यालयों के यहां भी बुकिंग कर सकते हैं.More Related News