IRCTC Booking: टिकट बुक करने के लिए अब होगी Aadhaar, PAN की जरूरत! रेलवे कर रहा है तैयारी
Zee News
IRCTC Booking Update: हो सकता है अगली बार जब आप ऑनलाइन टिकट बुक करें, तो आपको आधार या पैन कार्ड की डिटेल्स भी भरनी पड़ जाए.
नई दिल्ली: IRCTC Booking Update: अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो आपको पता होगा कि आप एक IRCTC अकाउंट से महीने में 6 टिकट बुक कर सकते हैं, इससे ज्यादा टिकट बुक करने के लिए आपको अपना अकाउंट Aadhaar से लिंक करना होता है. अब टिकट बुकिंग का तरीका बदलने वाला है. केवल एक टिकट के लिए भी आपकी आधार की डिटेल्स मांगी जा सकती हैं. अगली बार एक भी रेलवे का ऑनलाइन टिकट बुक करने जाएं तो हो सकता है कि IRCTC आपसे PAN, आधार या पासपोर्ट की जानकारी भी मांगे. दरअसल रेलवे टिकट के दलालों को टिकट बुकिंग के सिस्टम से बाहर करने के लिए IRCTC ये कदम उठाने जा रहा है. IRCTC एक नए सिस्टम पर तेजी से काम कर रहा है, जिसमें आपको अपना आधार-PAN से लिंक करना होगा. IRCTC की वेबसाइट या ऐप के जरिये ट्रेन टिकट बुक करने के लिए जब आप लॉग-इन करेंगे तो आधार, पैन या पासपोर्ट नंबर डालना पड़ सकता है.More Related News