IPL: Mega Auction के लिए लिस्ट जारी, 590 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, दो करोड़ की बेस प्राइस में 48 खिलाड़ी
ABP News
IPL Auction 2022: IPL नीलामी के लिए 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 590 खिलाड़ियों को फाइनल ऑक्शन के लिए चुना गया है.
IPL Mega Auction 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट मंगलवार को जारी कर दी गई है. इसमें 590 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को होने वाली नीलामी में इन खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. मेगा ऑक्शन के लिए 19 देशों के 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इन्हीं में से फाइनल ऑक्शन के लिए 590 खिलाड़ियों को चुना गया है.
370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ीनीलामी के लिए फाइनल हुए 590 खिलाड़ियों में से 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी हैं. इस ऑक्शन में भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा 47 खिलाड़ीं हैं. 590 खिलाड़ियों में से 228 खिलाड़ी वे हैं जो पहले अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं. वहीं, 335 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. इनके साथ ही सात खिलाड़ी एसोसिएट देश जैसे-नेपाल और स्कॉटलैंड आदी देशों से हैं.