IPL Auction 2022 Live Updates: होटल आईटीसी गार्डेनिया में टीम अधिकारियों का आना शुरू, कुछ ही देर में मेगा ऑक्शन की होगी शुरुआत
ABP News
IPL 2022 Mega Auction News & Highlights: IPL का मेगा ऑक्शन बेंगलुरु की होटल आईटीसी गार्डेनिया में दो दिन तक चलेगा. इस दौरान 10 फ्रेंचाइजी 600 खिलाड़ियों में से अपनी टीम चुनेंगी.
IPL Mega Auction 2022 Live: इंडियन प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) अब से कुछ ही देर में शुरू होने रहा है. बेंगलुरु की होटल आईटीसी गार्डेनिया में दो दिन तक चलने वाले इस ऑक्शन में IPL की 10 फ्रेंचाइजी 600 खिलाड़ियों में से अपनी टीम बनाएगी. मेगा ऑक्शन के लिए 19 देशों के 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इन्हीं में से 590 खिलाड़ियों को चुना गया था. अब इसमें 10 और खिलाड़ियों को जोड़ा गया है.
10 फ्रेंचाइजी, 590 खिलाड़ी और 561 करोड़ रुपयेहर फ्रेंचाइजी के पास अपनी पूरी टीम के लिए 90-90 करोड़ रुपये थे. इनमें से इन फ्रेंचाइजी ने अपने खिलाड़ियों को रिटेन करने में काफी पैसे पहले ही खर्च कर दिए हैं. मेगा ऑक्शन से पहले IPL की पुरानी आठ फ्रेंचाइजी ने 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. वहीं, दो नई फ्रेंचाइजी ने 3-3 खिलाड़ियों को अपने पाले में ले लिया है. यानी 33 खिलाड़ी पहले ही खरीदे जा चुके हैं. इन 33 खिलाड़ियों पर कुल 338 करोड़ खर्च किए जा चुके हैं. अब 10 फ्रेंचाइजी के पास कुल 561 करोड़ रुपये बाकी हैं. हर फ्रेंचाइजी के पर्स में इतना पैसा बचा हुआ है..