IPL 2021: RCB के 5 खिलाड़ी IPL के दूसरे चरण में नहीं खेलेंगे, जानें इस पर क्या बोले कप्तान विराट कोहली
ABP News
RCB Captain Virat Kohli: आईपीएल (IPL) के दूसरे चरण का आयोजन 19 सितंबर से यूएई (UAE) में किया जाएगा. इसके लिए सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं.
Virat Kohli Statement on Replacemet Players: आईपीएल (IPL) का दूसरा चरण शुरू होने में महज कुछ दिन बाकी है, ऐसे में सभी टीमों के खिलाड़ी प्रैक्टिस में जुटे हुए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट रद्द होने के बाद भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी भी आईपीएल के लिए यूएई (UAE) पहुंच चुके हैं. दूसरे चरण से पहले कई खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से अपने नाम वापस ले लिए हैं, ऐसे में उनकी जगह टीमों ने अन्य खिलाड़ियों को शामिल किया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पांच खिलाड़ी निजी कारणों की वजह से दूसरे चरण में नहीं खेल सकेंगे. इस वजह से टीम में कई खिलाड़ियों को जोड़ा गया है. आरसीबी के ये खिलाड़ी दूसरे चरण में नहीं खेलेंगेरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के एडम जम्पा, डेनियल सैम्स, फिन एलेन, केन रिचर्डसन और वाशिंगटन सुंदर अलग-अलग कारणो की वजह से आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. आरसीबी ने इनके रिप्लेस्मेंट के तौर पर वनिंदु हसरांगा, दुसमंथा चमीरा, टिम डेविड, जॉर्ज गारटोन और आकाश दीप को टीम में शामिल किया है. इन सभी खिलाड़ियों की टीम के कप्तान विराट कोहली ने तारीफ की है.More Related News