IPL 2021: आईपीएल स्थगित होने के बाद स्टार स्पोर्ट्स ने अपने विज्ञापनदाताओं को दी बड़ी राहत
NDTV India
IPL 2021: स्टार स्पोर्ट्स ने आईपीएल 2021 के लिये विभिन्न श्रेणी में 18 प्रायोजकों को जोड़े थे जबकि ओटीटी मंच डिज्नी + हॉटस्टार से 14 प्रायोजक जुड़े थे. कई विज्ञापनदाताओं ने अनिश्चितकाल के लिये आईपीएल निलंबित किये जाने से नुकसान का दावा किया है. हालांकि उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह कदम सही था.
स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) ने कोविड संक्रमण के कारण बीच में निलंबित 14वें आईपीएल (IPL 2021) क्रिकेट प्रतियोगिता के विज्ञापनदाताओं से कहा है कि वे अबतक खेले गये मैच के लिये ही पैसे दें. सूत्रों ने यह जानकारी दी. ध्यान दिला दें कि स्टार स्पोर्ट्स ने आईपीएल का टेलीविजन और डिजिटल अधिकार 2018-22 के लिये 16,348 करोड़ रुपये में खरीदे थे. उसने 60 मैच की प्रतियोगिता के लिये प्रति मैच 54.5 करोड़ रुपये देने पर सहमति जतायी थी. महामारी के कारण इस साल निलंबित आईपीएल के केवल 29 मैच ही खेले जा सके.More Related News