IPL के फिर शुरू होने से पहले पाकिस्तान ने अटकाया रोड़ा, नहीं खेल पाएंगे इस देश के खिलाड़ी
Zee News
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) को एक बार फिर से यूएई में शुरू किया जाएगा. लेकिन इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है.
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते बीच में ही रोक दिया गया. इस टूर्नामेंट को जैसे-तैसे दो साल के बाद एक बार फिर से भारत में आयोजित किया गया था, लेकिन कोरोना ने सब चीज पर पानी फेर दिया. लेकिन अब ये टूर्नामेंट एक बार फिर से यूएई में शुरू होगा. आईपीएल 2021 (IPL 2021) के फिर से शुरू होने से पहले एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल न्यूजीलैंड की टीम सितंबर में पाकिस्तान का दौरा करने वाली है. दोनों देशों के बीच तीन वनडे और इतने ही टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. पीसीबी ने न्यूजीलैंड बोर्ड से आग्रह किया है कि वो पाकिस्तान में दो और मैच खेले. अगर ऐसा हुआ तो न्यूजीलैंड के बड़े-बड़े खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे.More Related News