iPhone 13 को इस रंग को खरीदने के लिए लड़कियों के बीच हुई 'जंग', 3 मिनट में ही बिक गए सारे, अब ढूंढने से नहीं मिल रहा
Zee News
iPhone 13 सीरीज की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. लोग इसको खरीदने के लिए काफी महनत भी कर रहे हैं. आईफोन 13 को एक खास रंग में पेश किया गया है. जिसके लिए लड़कियां काफी एक्साइटेड हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में...
नई दिल्ली. Apple ने आधिकारिक तौर पर iPhone 13 सीरीज को 14 सितंबर को जारी किया था और इन डिवाइसों की पहली प्री-सेल 17 सितंबर को शुरू हुई थी. प्री-सेल से पहले सेल्स आउटलेट पर लाखों अपॉइटमेंट थीं. अपॉइंटमेंट और प्री-सेल्स डेटा से पता चलता है कि iPhone 13 सीरीज का पिंक वर्जन ज्यादा लोकप्रिय है. हालिया रिपोर्टों के अनुसार, आधिकारिक Tmall प्लेटफॉर्म पर, पिंक मॉडल तीन मिनट से भी कम समय में बिक गया.
आगे की ट्रैकिंग से पता चलता है कि Apple रातोंरात Tmall फ्लैगशिप स्टोर की भरपाई कर रहा है, और कुछ मॉडलों ने थोड़े समय में सामान्य खरीदारी फिर से शुरू कर दी है. यदि आप iPhone 13, विशेष रूप से पिंक मॉडल प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको Tmall फ्लैगशिप स्टोर जैसे चैनलों पर ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है.