iPhone यूजर्स के लिए Good News, कल से बदल जाएगा आपके फोन का नक्शा, देखें iOS 15 अपडेट के धमाल मचाने वाले फीचर्स
Zee News
एप्पल कल यानी 20 सितंबर को अपने iPhones और iPads के लिए अपने ऑपरेटिंग सिस्टम का नया अपडेट, iOS 15 डाउनलोड के लिए उपलब्ध करने जा रहा है. आइए इसके बारे में और जानते हैं..
नई दिल्ली. 14 सितंबर को एप्पल ने iPhone 13, एप्पल वॉच सीरीज 7 और कई सारे और प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया. इन प्रोडक्ट्स के साथ-साथ एप्पल के ऑपरेटिंग सिस्टम के नए अपडेट, iOS 15 के भी जल्द आने की बात कही गई थी. आपको बता दें कि एप्पल ने यह कन्फर्म कर दिया है कि कल यानी 20 सितंबर को एप्पल के ऑपरेटिंग सिस्टम का नया अपडेट, iOS 15 जारी कर दिया जाएगा. आइए जानें कि भारत में यह अपडेट कब आएगा और इससे आपके iPhone में क्या बदलाव आएंगे..
एप्पल ने यह कह दिया है कि 20 सितंबर को iOS 15 का अपडेट डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो जाएगा और भारत में रहने वाले iPhone यूजर्स को भी यह अपडेट कल ही रात 10:30 बजे मिल जाएगा. एप्पल ने iPhone यूजर्स से यह भी कहा है कि वो iOS 14.8 पर अपने iPhone को अपडेट कर लें जिससे iOS 15 को डाउनलोड करना आसान हो जाएगा क्योंकि यह अपडेट फोन को नुकसान पहुंचने वाले स्पाइवेयर के बग को ठीक करने के लिए हाल ही में जारी किया गया था.