Internet Pharmacy के जरिए चल रहा ड्रग तस्करी का काला कारोबार, NCB का बड़ा खुलासा
Zee News
एनसीबी (NCB) डिप्टी डायरेक्टर ऑपरेशन केपीएस मल्होत्रा ने ज़ी न्यूज को बताया कि गिरोह ने इंटरनेट फार्मेसी को भी तस्करी के एक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया, जिसमें 9 वेबसाइटें भारत के बाहर रजिस्टर्ड हैं.
नई दिल्ली: सुरक्षा एजेंसियां जैसे-जैसे ड्रग्स का काला कारोबार करने वालों पर नकेल कसती है, तो ड्रग्स तस्कर भी उनसे बचने के लिए अलग-अलग तरीके खोज लेते हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) के एक ऑपेरशन के बाद जो खुलासा हुआ उसने सबको हैरान कर दिया. दरसअल NCB ने शनिवार को ड्रग्स की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत डार्कनेट पर चल रहे नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 8 लोगों की गिरफ्तार किया है. ये गिरोह डार्कनेट और इंटरनेट फार्मेसी रूट का उपयोग करके नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहा था. एनसीबी ने ड्रग्स की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत डार्कनेट पर चल रहे तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया.More Related News