Injured Crocodile को बचाने के लिए 25 मिनट रुकी रही Rajdhani Express, जानें फिर क्या हुआ?
Zee News
आमतौर पर राजधानी एक्सप्रेस लेट नहीं होती. रेलवे की कोशिश रहती है कि किसी भी सूरत में इस ट्रेन को समय पर चलाया जाए, लेकिन गुजरात से मुंबई जा रही राजधानी को करीब आधे घंटे तक रोके रखा गया. वजह था एक घायल मगरमच्छ, जो ट्रैक पर दर्द से तड़प रहा था.
वडोदरा: गुजरात से मुंबई (Gujarat to Mumbai) जा रही राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) घायल मगरमच्छ (Injured Crocodile) की जान बचाने के लिए करीब आधे घंटे तक रुकी रही. दरअसल, रेलवे की पेट्रोलिंग टीम ने मंगलवार तड़के ट्रैक पर एक घायल मगरमच्छ को देखा, जो दर्द से तड़प रहा था. टीम ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद सुपरफास्ट ट्रेन को करीब आधे घंटे रह रोके रखा गया. वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट्स की मौजूदगी में मगरमच्छ को ट्रैक से हटाने के बाद ही ट्रेन वहां से रवाना हुई.
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के अनुसार, आठ फीट लंबा मगरमच्छ (Crocodile) रेलवे ट्रैक पर तड़प रहा था. उसके सिर में गहरी चोट थी. पेट्रोलिंग टीम की सूचना पर तुरंत राजधानी एक्सप्रेस को रुकने को कहा गया. इस ट्रेन के 25 मिनट रुकने से वडोदरा-मुंबई लाइन पर चलने वाली अन्य ट्रेनों को भी लगभग 45 मिनट तक रोके रखा गया. रेल अधिकारियों ने वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट्स को घटना की जानकारी दी, ताकि घायल मगरमच्छ को जान बचाई जा सके.