Indore News: इंदौर पुलिस ने ट्रक कटिंग कर ऑयल बॉक्स चुरानेवाले गैंग का किया पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
ABP News
Indore News: इंदौर पुलिस ने ट्रक कटिंग कर ऑयल बॉक्स उड़ाने वाले गुजराती मूसा गैंग का पर्दाफाश किया है. आरोपियों के पास से ट्रक और चोरी के 222 सर्वो ऑयल का बक्सा जब्त किया गया है.
Indore News: इंदौर पुलिस ने ट्रक कटिंग कर ऑयल बॉक्स उड़ाने वाले गुजराती मूसा गैंग का पर्दाफाश किया है. किशनगंज पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से एक ट्रक और चोरी के 222 सर्वो ऑयल का बक्सा जब्त किया है. बरामद सामान की कीमत नौ लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. घटना की जानकारी उस वक्त सामने आई जब हरियाणा का ट्रक चालक इंदौर के पिगडम्बर में आराम कर रहा था. उसी दौरान उसके ट्रक के पीछे दूसरे वाहन को खड़ा करने के बाद मूसा गैंग ने निशाना बनाकर उसमें सर्वो ऑयल के सैंकड़ों बॉक्स चुरा लिए.
महू एसडीओपी विनोद शर्मा ने बताया कि फरियादी कपूर मसीह निवासी पंजाब ने किशनगंज थाने में इसकी 22 अक्टूबर को रिपोर्ट लिखाई थी. उसने बताया कि 1506 सर्वो ऑयल भरा कार्टन ट्रक लेकर इंदौर 18 अक्टूबर को पहुंचा. इंदौर पहुंचने के बाद पिगडम्बर स्थित सर्वो ऑयल के डिपो केप्स टाउन कॉलोनी के बाहर उसने गाड़ी खाली करने के लिए खड़ी की थी. लेकिन 21 अक्टूबर की सुबह ट्रक के केबिन में सो रहा था. उसी दौरान ट्रक के पीछे अज्ञात शख्स दूसरा ट्रक लगाकर मौके से भाग खड़ा हुआ.