Indore Crime: चंद मिनटों में हाई सिक्योरिटी तोड़ कर महंगी कारें उड़ा ले जाता था 'शेरू', पुलिस कस्टडी से आठ बार भाग चुका है आरोपी
ABP News
चंद मिनटों में हाई सिक्योरिटी सिस्टम ब्रेक कर महंगी कारों को चुराने वाले आरोपी को इंदौर क्राइम ब्रांच ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है. आरोपी पुलिस कस्टडी से आठ बार भाग चुका है.
Indore News: देशभर से सैकड़ों लग्जरी कारें चुरा चुके शेरसिंह को इंदौर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. हाई प्रोफाइल चोर शेरसिंह मीणा उर्फ शेरू उर्फ रतनसिंह धाधरेन ने इंदौर से भी कईं कारें चुराना स्वीकार लिया है. शेरसिंह कार चुराने के लिए फ्लाइट से आता था. चोरी से पहले वह बड़े होटल में रुम बुक कर ठहरता था. पुलिस ने उसे गुरुग्राम (Gurugram) से गिरफ्तार किया है. लग्जरी कारों का चंद मिनटों में हाई सिक्योरिटी सिस्टम ब्रेक कर महंगी कार चोरी करने वाला आरोपी फ्लाइट से आकर आलीशान होटल में ठहरता था.
जानकारी के मुताबिक शातिर आरोपी राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) कस्टडी से आठ बार भाग चुका है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि इंदौर शहर की 24 घंटे चलने वाली जीवन शैली से प्रभावित होकर उसने इंदौर (Indore) शहर को चुना, जिसके कारण वह इंदौर में अधिकतर कार चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. आरोपी शेर सिंह अपने साथ चोरों की गैंग के साथ में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था.