Indo Pak War 1971: पाक सैनिकों के काल बने इयान कारडोजो ने खुखरी से क्यों काट दिया था अपना पैर
Zee News
Indo Pak War 1971: भारत ने आज ही के दिन 1971 में पाकिस्तान को युद्ध में करारी मात दी थी. 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. जानिए भारत-पाक युद्ध के हीरो रहे मेजर जनरल इयान कारडोजो के बारे मेंः
नई दिल्लीः Indo Pak War 1971: फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ कहते थे, 'अगर कोई कहता है कि उसे मौत से डर नहीं लगता है या तो वो झूठ बोल रहा या वो गोरखा है.' शायद सैम मानकेशॉ के दिमाग ये बात मेजर जनरल इयान कारडोजो जैसे जवानों को देखकर ही आई होगी. साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के हीरो रहे इयान कारडोजो (Ian Cardozo) की बहादुरी के किस्से किसी में भी जोश भरने के लिए काफी हैं. यह उनका युद्धकौशल ही था कि छोटी सी 5/4 गोरखा बटालियन ने पाकिस्तान की 2 ब्रिगेड को सरेंडर करने पर मजबूर कर दिया था. वह इतने हिम्मती थे कि घायल होने पर उन्होंने खुखरी से खुद अपना पैर काट दिया था.