Indian Railways: उत्तर रेलवे ने दोबारा बहाल की 39 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें, जानें पूरी लिस्ट
Zee News
लोगों की बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए रेलवे (Indian Railways) ने 39 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को फिर से बहाल करने की घोषणा की है.
नई दिल्ली: लोगों की बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए रेलवे (Indian Railways) ने 39 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को फिर से बहाल करने की घोषणा की है. रेलवे का कहना है कि ये ट्रेनें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चलाई जाएंगी. रेलवे (Indian Railways) की घोषणा के मुताबिक जिन ट्रेनों को बहाल करने की घोषणा की गई है. उनके गंतव्य और आगमन स्टेशनों के नाम इस प्रकार हैं:- 1. बुलंदशहर- तिलक ब्रिज दिल्ली 2. बलामू जंक्शन-कानपुर सेंट्रल 3. गाजियाबाद जंक्शन-दिल्ली जंक्शन 4. जींद- दिल्ली जंक्शन 5. दिल्ली जंक्शन-नरवाणा जंक्शन 6. जींद- हिसार 7. अंबाला- कालका 8. भिवानी जंक्शन-धुरी जंक्शन 9. सिरसा- लुधिया जंक्शन 10. फिरोजपुर कैंट-लुधिया जंक्शन 11. जालंधर सिटी-पठानकोट जंक्शन 12. होशियारपुर- जालंधर सिटी 13. बारामूला-बनिहाल 14. बडगाम-बनिहाल 15. बडगाम-बारामूला 16. फिरोजपुर कैंट-फाजिल्का (ये ट्रेनें दोनों ओर से चलेंगी)More Related News