Indian economy चालू वित्तीय वर्ष में 8.4 से 10.1 प्रतिशत की वृद्धि कर सकती है: NCAER
Zee News
NCAER ने भारतीय अर्थव्यवस्था ने चालू वित्तीय वर्ष में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद जताई है. साथ ही कहा है कि कोरोना महामारी की लहर ने पहली लहर की तुलना में चौगुना असर डाला है.
नई दिल्ली: कोरोना (Corona) महामारी के कारण बुरी तरह से प्रभावित हुई भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) को लेकर एक राहत भरी खबर आई है. आर्थिक थिंक टैंक एनसीएईआर को उम्मीद है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में मौजूदा वित्तीय वर्ष में 8.4-10.1 प्रतिशत की ग्रोथ हो सकती है. जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में अर्थव्यवस्था में 7.3 प्रतिशत का संकुचन हुआ था. नेशनल काउंसिल ऑफ अप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (NCAER) ने अर्थव्यवस्था की तिमाही समीक्षा जारी करते हुए आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए मजबूत वित्तीय समर्थन पर जोर दिया है. एनसीएईआर ने एक बयान में कहा, 'हमारा आंकलन है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद में 11.5 प्रतिशत की वृद्धि होगी जबकि पूरे वित्तीय वर्ष में 8.4-10.1 प्रतिशत की वृद्धि होगी.'More Related News