India Today Conclave 2024: बनेगा तो बढ़ेगा भारत : हिंदुस्तान के वो हुनरमंद जिनके आगे हारीं चुनौतियां
AajTak
2024 India Today Conclave Day 2 : राजस्थान की मशरूम किसान अन्नू कानावत ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2024 में कहा कि कृषि के बारे में ज्यादातर लोगों का मानना है कि यह सिर्फ पुरुषों का व्यवसाय है जबकि देश की 90 प्रतिशत महिलाएं खेती करती हैं, पुरुष तो सिर्फ आकर अवॉर्ड ले जाते हैं.
राजस्थान की एक महिला जिसने समाज की तयशुदा धारा पर चलने के बजाय कृषि करने का फैसला लिया, जिसे आमतौर पर पुरुषों का पेशा कहा जाता है. कभी नक्सलवाद का दंश झेलने वाले झारखंड के सिमडेगा जिले में हॉकी का कायाकल्प करने वाले एक हॉकी गुरू. गांव के सरकारी स्कूल में स्पेस ऑब्जर्वेटरी खोलने वाले एक आईएएस. यह उन विभूतियों की पहचान और उपलब्धियां हैं जो शनिवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2024 में 'बनेगा तो बढ़ेगा भारत' पैनल में मौजूद रहे.
हॉकी के लिए जाना जाने लगा सिमडेगा सिमडेगा जिले से आने वाले हॉकी झारखंड के उपाध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने बताया कि 2010 में सिमडेगा की महिला हॉकी टीम पहली बार नेहरू हॉकी खेलने के लिए दिल्ली आई थी. फाइनल मुकाबले में सिमडेगा हरियाणा की टीम से हार गया. वापस लौटने पर महिला खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ लेकिन उनकी आंखों में आंसू थे. टीम की कैप्टन अरुणा रंजिता ने कहा कि अगर हमारे जिले में भी एस्ट्रो टर्फ होता और हमने उस पर अभ्यास किया होता तो हम हरियाणा की टीम को हरा देते. इसके बाद हमने ठान लिया कि जिले में एस्ट्रो टर्फ बनवाकर रहेंगे. हमने लगातार मांग की. 2013 में इसकी मंजूरी मिली और 2015 में इसका निर्माण पूरा हुआ.'
उन्होंने बताया कि करंगागुड़ी में एक स्कूल है जहां पहली क्लास से हॉकी लेकर आना अनिवार्य है. यही कारण है कि आज भारतीय महिला हॉकी टीम में चार खिलाड़ी झारखंड से हैं जिसमें से दो करंगागुड़ी से हैं. पैनल में सिमडेगा की हॉकी खिलाड़ी संजना भी मौजूद रहीं जो 2017 से हॉकी खेल रही हैं. उन्होंने बताया कि 'चक दे इंडिया' फिल्म देखकर उन्होंने हॉकी खेलने और देश का नाम रौशन करने का फैसला किया था.
नक्षत्रों को देख महिलाओं ने टेलिस्कोप को किया प्रणाम
गांव के सरकारी स्कूलों में स्पेस ऑब्जर्वेटरी खोलने वाले आईएएस अभिषेक पांडेय ने बताया कि बुलंदशहर में इसे 'खगोल क्रांति' के नाम से जाना जाता है. इसका आइडिया उन्हें तब आया जब कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सभी स्कूल बंद थे और एक बहुत बड़ा लर्निंग गैप आ गया था. अभिषेक ने सोचा कि स्कूलों को एक संसाधन के रूप में दोबारा स्थापित करना जरूरी है, जिसके लिए स्कूलों में ऐस्ट्रोनॉमी थीम पर लैब की शुरुआत की गई.
उन्होंने बताया कि गांव के खेतों में टेलिस्कोप लगाकर जब स्टारगेजिंग इवेंट शुरू किए तो महिलाओं के टेलिस्कोप में देखने के बाद फोकस गड़बड़ हो जाता था क्योंकि वे सितारों को देखने के बाद टेलिस्कोप को प्रणाम करती थीं. अभिषेक के साथ 'खगोल दूत' रिहान भी पैनल में मौजूद रहे. बड़े होकर स्पेस साइंटिस्ट बनने का सपना देखने वाले रिहान ने बताया कि उन्हें टेलिस्कोप ऑपरेट करना आता है और वह अब तक शनि, टाइटन, बृहस्पति, चंद्रमा और क्रेटर देख चुके हैं.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक अर्जुन पांडे की. जहां उन्होंने 'कुछ ऐसा कर जाऊं' सत्र में 'तेरी दीवानी...', 'जग घूमया...' जैसे बॉलीवुड के हिट गानों की प्रस्तुति दी. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी पर अमेरिका में गंभीर आरोप लगाए गए हैं. अमेरिका की कोर्ट ने गौतम अडानी समेत 8 लोगों को धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के मामले में आरोपी बनाने का फैसला किया है. इन आठ आरोपियों में गौतम अडानी के अलावा सागर अडानी (अडानी ग्रीन कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर) और गौतम अडानी के भाई राजेश अडानी के बेटे शामिल हैं.
Kundarki By Poll Result Live Updates: सपा ने कुंदरकी उपचुनाव में हाजी मोहम्मद रिजवान पर दांव खेला है. इस सीट पर 2002 से सपा का कब्जा है. बीजेपी ने यहां से रामवीर ठाकुर को अपना मैदान में उतारा है. वहीं, बसपा से रफ़्तुल्लाह जान, AIMIM से हाफिज वारिस और आजाद समाज पार्टी से चांद बाबू चुनवी मैदान में हैं. आज इन सबकी किस्मत का फैसला होना है...