India's Philanthropist: जानिये कौन है भारत के सबसे बड़े दानवीर ! Rakesh Jhunjhunwala ने दिये कितने रकम ?
ABP News
Philanthropy : अजीम प्रेमजी ने वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 9,713 करोड़ रुपये दान में दे दिये. यानि प्रति दिन 27 करोड़ रुपये उन्होंने दान में दे दिया. मुकेश अंबानी ने 577 करोड़ रुपये दान में दिये
India Biggest Philanthropists : सॉफ्टवेयर प्रमुख विप्रो ( Wipro) के संस्थापक अजीम प्रेमजी ( Azim Premji) की गिनती भारत के सबसे परोपकारी रईसों (philanthropist ) में होती है. और एक बार फिर परोपकारी अरबपतियों ( Billionaires) की सूची में अजीम शीर्ष स्थान पर बने हुये है. अजीम प्रेमजी ने वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 9,713 करोड़ रुपये दान में दे दिये. यानि प्रति दिन 27 करोड़ रुपये उन्होंने दान में दे दिया.
हर दिन 27 करोड़ रुपये का दान
More Related News