India Monsoon Update: राजस्थान, मध्य प्रदेश में आज भी भारी बारिश की संभावना, जानिए देशभर के मौसम का हाल
ABP News
India Monsoon Update: आईएमडी ने आज राजस्थान के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है. मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
India Monsoon Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज राजस्थान के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए यहां के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है. वहीं मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही आईएमडी ने दिल्ली में आज के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए यहां कई हिस्सों में हल्की बारिश की बात कहीं हैं. इसके साथ ही कल के लिए दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने कहा है कि मानसून अब एक्टिव फेज में दाखिल हो गया है. इसका सबसे ज्यादा असर सेंट्रल इंडिया के कई इलाकों और इस से जुड़े उत्तर-पश्चिम भारत के हिस्सों में देखने को मिल सकता है. आज पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार के दक्षिणी हिस्सों, उत्तरी छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों, उत्तरी मध्य प्रदेश, हरियाणा के कुछ हिस्सों, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.More Related News