India Monsoon Update: दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 121 साल का रिकॉर्ड, आज यूपी, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना
ABP News
दिल्ली में 17-18 सितंबर को बारिश का नया दौर शुरू होगा. पिछले 4 महीने में दिल्ली में 1139 एमएम बारिश हुई जो 46 सालों में सबसे ज्यादा है. इससे पहले 1975 में 1155 एमएम बारिश हुई थी.
India Monsoon Update: 1 सितंबर से शनिवार दोपहर तक 380.2 मिमी बारिश के साथ, दिल्ली में 121 सालों में दूसरी सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई. राजधानी में साल 1944 के बाद सबसे अधिक बारिश हुई, जिससे यह एक सदी में सबसे अधिक बारिश वाला सितंबर बन गया. दिल्ली में आज भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है. यह दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और राजस्थान को कवर करेगा. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में आज हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के हिस्सों, कोकण और गोवा और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दस्तानों पर तेज बारिश हो सकती है.More Related News