India Corona Updates: देश में 24 घंटे में आए 36 हजार नए मामले, 60 फीसदी केस सिर्फ केरल में दर्ज
ABP News
India Coronavirus Updates: दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 21 करोड़ के पार पहुंच चुकी है. भारत में फिलहाल 3.23 करोड़ लोग अबतक संक्रमित हुए हैं.
India Coronavirus Updates: भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है. केरल एक मात्र राज्य है जहां कोरोना का कहर बरपा रहा है. 60 फीसदी कोरोना केस रोजाना सिर्फ केरल में ही दर्ज किए जा रहे हैं. गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया है. मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 36,401 नए कोरोना केस आए और 530 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. एक दिन पहले 35,178 केस दर्ज किए गए थे. वहीं 24 घंटे में 39,157 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 3286 एक्टिव केस कम हो गए. 60 फीसदी केस सिर्फ केरल में दर्जकेरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21,427 नए मामले सामने आए हैं. यानी कि 60 फीसदी केस सिर्फ केरल में ही हैं. वहीं बीते दिन यहां महामारी से 179 लोगों की मौत हो गई. केरल में नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37 लाख 25 हजार हो गई और मृतकों की संख्या 19,049 पर पहुंच गई. एक दिन में 18,731 लोग ठीक हो गए.More Related News