India Corona Updates: कोरोना संकट कायम, 24 घंटे में आए 42 हजार नए मामले, 308 की मौत
ABP News
India Coronavirus Updates: दुनिया में अमेरिका के बाद भारत में ही रोजाना कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में भारत 7वें स्थान पर है.
India Coronavirus Updates: भारत में कोरोना संकट कायम है. तीसरी लहर के जल्द दस्तक देने का खतरा बना हुआ है. आज रविवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया. मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 42,766 नए कोरोना केस आए. इससे एक दिन पहले 42,618 मामले आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे 308 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. 38,091 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 4367 एक्टिव केस बढ़ गए. केरल में सबसे ज्यादा 29,682 नए कोरोना मामलेदेश में सबसे ज्यादा कोरोना मामले रोजाना केरल में दर्ज हो रहे हैं. केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 29,682 नए मामले सामने आए. पिछले एक दिन में महामारी से 142 मरीजों की मौत हो गई. अब तक केरल में संक्रमण के 41 लाख 81 हजार 137 मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों की संख्या 21,422 पर पहुंच गई हैं.More Related News