India Corona Update: देश में बेकाबू हुआ कोरोना, 24 घंटे में मिले 1.45 लाख नए मरीज, 794 लोगों की मौत
Zee News
भारत में कोरोरा की रफ्तार बेकाबू हो गई है. सिर्फ 24 घंटे में 1.45 लाख नए मरीजों की पहचान हुई है, जबकि 794 लोगों की मौत हो गइै है. इसमें से 87% मौतें सिर्फ 10 राज्यों में हुई हैं.
नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) के तेजी से बढ़ते मामलों ने एक बार फिर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. देशभर में आज 1 लाख 45 हजार 384 से कोरोरा मरीज मिले हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में इस वायरस के कारण 794 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना की बेकाबू हो रही रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए कई जगह नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया गया है, जबकि कुछ राज्यों में लॉकडाउन लगाए जाने की चर्चाएं तेज हो गई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कोरोना पर जानकारी शेयर करते हुए बताया, 'पिछले 24 घंटे में कोरोना से 794 मौतें हुई हैं. सिर्फ राज्यों में ही 86.78% मौतें हुई हैं. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 301 मौतें हुई हैं. छत्तीसगढ़ में 91, पंजाब में 56, कर्नाटक मे 46, गुजरात में 42, दिल्ली में 39, यूपी में 36, राजस्थान में 32 और तमिलनाडु-मध्य प्रदेश में 23-23 मौतें हुई हैं.' Ten districts account for 45.65% of the total active cases in the country.More Related News