India ने Myanmar हिंसा पर तोड़ी चुप्पी, UN में बताया स्थिति नियंत्रित करने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए
Zee News
भारत (India) ने म्यांमार (Myanmar) के मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए पूरी दुनिया से एकसाथ आने की अपील की है. भारत ने शुक्रवार को म्यांमार की सेना की हिंसक कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि वहां के हालात को लेकर विश्व को ज्यादा एकजुटता से काम करना होगा.
जिनेवा: भारत (India) ने म्यांमार (Myanmar) के मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए पूरी दुनिया से एकसाथ आने की अपील की है. भारत ने शुक्रवार को म्यांमार की सेना की हिंसक कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि वहां के हालात को लेकर विश्व को ज्यादा एकजुटता से काम करना होगा. ऐसा न होने की स्थिति में म्यांमार की अस्थिरता के परिणाम दूसरे देशों को भी प्रभावित कर सकते हैं. बता दें कि म्यांमार की सेना ने तख्तापलट करके आंग सान सूची (Aung San Suu Kyi) सहित प्रमुख नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है. संयुक्त राष्ट्र (UN) में भारत के उप स्थायी प्रतिनिधि के. नागराज नायडू (K. Nagaraj Naidu) ने म्यांमार पर हुई बैठक में कहा कि भारत म्यांमार में हुई हिंसा की निंदा करता है और वहां हुए जानमाल के नुकसान की भी भर्त्सना करता है. वहां जो कुछ हुआ, वो नहीं होना चाहिए था. उन्होंने कहा, ‘ऐसे समय में अधिक संयम का पालन करने की जरूरत है, साथ ही मानवीय सिद्धांतों को बनाए रखना भी हमारी जिम्मेदारी है’.More Related News