IND vs WI: विंडीज टीम में सब कुछ ठीक नहीं, कोच और कप्तान को हटाने की मांग जारी, बोर्ड अध्यक्ष ने दिया यह जवाब
ABP News
India vs West Indies: इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान विंडीज टीम में दरार पड़ने की खबर आई थी. इसी को लेकर टीम के कप्तान और कोच को हटाने की मांग की जा रही है.
India Tour of West Indies: वेस्टइंडीज की टीम तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों के लिए भारत पहुंच चुकी है. 6 फरवरी से दोनों देशों के बीच पहला वनडे खेला जाएगा. इन सब के बीच वेस्टइंडीज टीम में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. स्थानीय मीडिया में कप्तान पोलार्ड (Kieron Pollard) और ऑलराउंडर ओडीन स्मिथ (Odean Smith) के बीच मतभेद की खबरें सामने आ रही हैं और इसे लेकर टीम के कोच और कप्तान दोनों को हटाने की मांग भी जारी है. अब इस पूरे मामले पर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष का बयान आया है.
क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्केरिट (Ricky Skerritt) ने कहा है, 'कुछ आलोचक चाहते हैं कि टीम के कोच फिल सिमंस और कप्तान कीरॉन पोलार्ड को हटा दिया जाए. लेकिन मेरे पास इस बदलाव के लिए कोई कारण नहीं है. अगर सिस्टम कहता है कि ये लोग सही नहीं है तो हम यह मसला हल करेंगे. लेकिन फिलहाल मुझे ऐसा नहीं लग रहा कि इन दोनों को जाना चाहिए.'