Ind Vs Sa 1st T20 Match: बॉलर्स ने डुबोई टीम इंडिया की लुटिया, 211 का स्कोर भी नहीं बचा पाए, अफ्रीका ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड का सपना
AajTak
टीम इंडिया को दिल्ली में खेले गए टी-20 मैच में अफ्रीका के हाथों करारी हार मिली. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 211 का स्कोर बनाया, लेकिन बॉलर्स इसे भी बचा नहीं पाए. इसी के साथ भारत लगातार 13 जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूक गया.
नई दिल्ली में गुरुवार (9 जून) को खेले गए पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम की दक्षिण अफ्रीका टीम के हाथों करारी हार हुई है. नए कप्तान ऋषभ पंत की अगुवाई में खेल रही टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 211 का स्कोर बनाया था. जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इस लक्ष्य को आखिरी ओवर में हासिल कर लिया. साउथ अफ्रीका की तरफ से डेविड मिलर, रास्सी डुसेन ने ऐतिहासिक साझेदारी की और अफ्रीकी टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी. मिलर और डुसेन के तूफान में उड़े भारतीय बॉलर्स अफ्रीकी टीम को टीम इंडिया ने 212 का लक्ष्य दिया था, जब अफ्रीकी टीम को 81 रन पर तीन विकेट गंवा दिए तब ऐसा लगा कि टीम इंडिया इस मैच को आसानी से जीत जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, डेविड मिलर और रास्सी डुसेन ने 131 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की और टीम को जीत दिला दी.
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरे मैच की कवरेज डेविड मिलर ने यहां अपनी पारी में 31 बॉल में 64 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के जमाए. डेविड मिलर ने सिर्फ 22 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली थी, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में संयुक्त रूप से दूसरी सबसे तेज़ फिफ्टी है. अफ्रीकी टीम ने किस तूफानी तरीके से इस लक्ष्य को हासिल किया, उसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीम ने कुल 14 छक्के जमाए. जबकि सभी बल्लेबाजों ने मिलाकर 17 चौके भी जमाए.
That's that from the 1st T20I. South Africa win by 7 wickets and go 1-0 up in the 5 match series.#TeamIndia will look to bounce back in the 2nd T20I. Scorecard - https://t.co/YOoyTQmu1p #INDvSA @Paytm pic.twitter.com/1raHnQf4rm
बैटिंग में हिट, बॉलिंग साबित हुई फुस्स अगर टीम इंडिया की बैटिंग की बात करें तो ओपनर ईशान किशन ने ताबड़तोड़ 76 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के जमाए. उन्होंने टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाई, लेकिन बाद में कप्तान ऋषभ पंत और उप-कप्तान हार्दिक पंड्या ने दमदार खेल दिखाया. दोनों के बीच तूफानी पार्टनरशिप हुई, पंत ने 29 और हार्दिक ने 31 रन बनाए. बल्लेबाजी में टीम इंडिया ने जितना बेहतर खेल दिखाया, बॉलिंग ने उतना ही बेड़ा गरक करवा दिया. टीम इंडिया के प्राइम बॉलर भुवनेश्वर कुमार ने अपने 4 ओवर में 43 रन लुटवा दिए, जबकि हर्षल, अक्षर और युजवेंद्र चहल भी 10 से अधिक की इकॉनोमी से रन पिटवाते रहे. लगातार 12 जीत के बाद मिली हार टीम इंडिया के पास इस जीत के साथ एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका था. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. टीम इंडिया इस मैच से पहले लगातार 12 टी-20 मैच जीत चुकी थी, यहां अगर जीत मिलती तो 13 जीत हासिल करने वाली पहली टीम बनती. लेकिन अफ्रीकी टीम ने इस प्लान को चौपट कर दिया.
भारत के पिछले 13 टी-20 इंटरनेशनल मैच 1. बनाम अफगानिस्तान- जीत (कप्तान- विराट कोहली) 2. बनाम स्कॉटलैंड- जीत (कप्तान- विराट कोहली)3. बनाम नामीबिया- जीत (कप्तान- विराट कोहली)4. बनाम न्यूजीलैंड- जीत (कप्तान- रोहित शर्मा)5. बनाम न्यूजीलैंड- जीत (कप्तान- रोहित शर्मा)6. बनाम न्यूजीलैंड- जीत (कप्तान- रोहित शर्मा)7. बनाम वेस्टइंडीज़- जीत (कप्तान- रोहित शर्मा)8. बनाम वेस्टइंडीज़- जीत (कप्तान- रोहित शर्मा)9. बनाम वेस्टइंडीज़- जीत (कप्तान- रोहित शर्मा)10. बनाम श्रीलंका- जीत (कप्तान- रोहित शर्मा)11. बनाम श्रीलंका- जीत (कप्तान- रोहित शर्मा)12. बनाम श्रीलंका- जीत (कप्तान- रोहित शर्मा) 13. बनाम साउथ अफ्रीका- हार (कप्तान- ऋषभ पंत)
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.
2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आए हैं. कप्तान बदलने के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों की भी फॉर्म लौट आई है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शायद भारत की कमजोर गेंदबाजी के सामने रन बटोरने में सक्षम हो सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन पांच बल्लेबाज हैं, जिनसे भारतीय टीम के गेंदबाजों को खतरा हो सकता है.
Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.