IND vs ENG: Virat Kohli को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का बड़ा बयान, बताया इंग्लैंड में क्यों फ्लॉप हो रहे भारतीय कप्तान
ABP News
Aaqib Javed Statement on Virat Kohli: भारतीय कप्तान विराट कोहली अब तक इस सीरीज में बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए हैं, जिसकी चर्चा क्रिकेट जगत में हो रही है.
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं लेकिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अभी तक बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं. विराट की फॉर्म को लेकर क्रिकेट जगत में तमाम चर्चाएं चल रही हैं. तमाम दिग्गज इसको लेकर अपनी राय जाहिर कर रहे हैं. विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक तीन मैचों की पांच पारियों में 24.80 की औसत से महज 124 रन बनाए हैं. विराट कोहली की बल्लेबाजी पर अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर आकिब जावेद (Aaqib Javed) ने अपनी राय जाहिर की है. क्या बोले पूर्व पाक क्रिकेटर आकिब जावेदआकिब जावेद का मानना है कि इंग्लैंड में संघर्ष करना एशियाई बल्लेबाजों की कमजोरी है. जावेद ने एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में कहा, 'कोहली एक एशियाई खिलाड़ी हैं. वह ऑस्ट्रेलिया में सफल हो सकते हैं, लेकिन इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी जगहों पर या कहीं भी जहां गेंद स्विंग या सीम होती है, उनको समस्या होगी. वहां गेंद को दूर से खेलेंगे क्योंकि उनको नियंत्रित आउटस्विंग खेलने में परेशानी होती है.'More Related News